बोकारो, अक्टूबर 10 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को पेटरवार में नगर भ्रमण करते हुए स्वदेशी जागरूकता अभियान चलाया गया। पेटरवार नगरवासियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्वदेशी वस्तुओं की सूची से संबंधित पर्चा भी उपलब्ध करवाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ, देश को विश्व गुरु बनाना है तो स्वदेशी अपनाना होगा, जैसे कई स्लोगन का नारा लगाते हुए चल रहे थे। विद्यालय के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर से पथ संचलन करते हुए 'स्वदेशी अपनाओ का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...