हजारीबाग, मई 6 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली में शर्मेंद्र कुमार साहू को प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया। हजारीबाग विभाग के सह विभाग निरीक्षक एवं विद्या विकास समिति झारखंड के प्रवासी कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार सिंह ने सोमवार को आचार्य बैठक में प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू का परिचय करवाया। उन्होंने कहा इससे पूर्व शर्मेंद्र कुमार साहू कैलाश राय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर झुमरी तिलैया कोडरमा में प्राचार्य थे। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात समिति के अधिकारियों एवं आचार्य बंधु- भगिनी के साथ बैठक में अपने संबोधन में प्राचार्य शर्मेंद्र साहू ने कहा हम सभी शुद्ध सात्विक ज्ञान एवं प्रेम को लेकर आगे बढ़े। विद्या भारती के लक्ष्य के अनुसार भारतीय संस्कृति के अनुरूप संस्कार युक्त शिक्षा देने में सतत रूप से लगे रहें। हम...