सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा ने छात्रों ने प्रांतीय स्तर पर आयोजित सुलेख, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता में विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की। निबंध प्रतियोगिता में प्रवीण प्रधान ने प्रथम खुशबू कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में अनुप्रिया कुमारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। मौके पर विदयालय के प्राचार्य जितेंद्र पाठक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...