सिमडेगा, नवम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने शुक्रवार को डाकघर का शैक्षणिक भ्रमण किया। बाल दिवस के विशेष अवसर पर वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की शैक्षिक इकाई श्री हरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा, सिमडेगा के भैया-बहनों ने स्थानीय डाकघर का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह कार्यक्रम पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती को समर्पित था, जिसमें बच्चों ने ज्ञान, अनुभव और व्यावहारिक जानकारी से भरपूर समय बिताया। भ्रमण के दौरान डाकघर के अधिकारियों ने छात्रों को डाकघर की कार्य-प्रणाली का विस्तृत परिचय कराया। मौके पर अनुमंडल डाक निरीक्षक विनय कुमार, पोस्ट मास्टर विजय चौधरी, प्रदीप द्विवेदी, राजीव चौधरी, अनुभव प्रसाद, सरोज कुमार, अजय कुमार वर्मा के अलावा विद्यालय के ...