रांची, अगस्त 6 -- खलारी, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा से राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) छात्र-छात्राओं का दल प्रशिक्षण के लिए बुधवार को रांची खेलगांव द्वितीय वर्ष एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जाने से पूर्व एनसीसी की वर्दी पहने सभी कैडेट छात्र-छात्रा विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए और शिविर के लिए रवाना हुए। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने सभी कैडेट्स का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एनसीसी ) अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में देश के युवाओं को संवारने में लगे हुए सेना, नौसेना और वायु सेना का एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, अनुशासन, देश भक्ति सहित देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराना है। यह स्वैच्छिक आधार पर स...