बोकारो, अप्रैल 28 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी में दादा-दादी नाना नानी सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से कुल 200 दादा-दादी नाना- नानी सम्मिलित हुए। जिनका स्वागत उनके चरण पखार कर, आरती उतार कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रानी पोखर पंचायत की मुखिया मिलन आश ने कहा घर के प्रत्यक्ष देवता हमारे बुजुर्ग हैं। हमारी संस्कृति में 33 कोटी देवी देवताओं के बीच माता-पिता गुरु के साथ-साथ घर के बुजुर्गों को भी प्रत्यक्ष देवता कहा गया है। समाज में आज उनकी प्रतिष्ठा थोड़ी कम हो रही है। जिसके लिए विद्यालय का प्रयास सराहनीय है। सामाजिक कार्यकर्ता तारापद आश ने कहा परिवार के बुजुर्ग उस वटवृक्ष के समान है ।मंच संचालन शिखा सिन्हा व नीलिमा पाण्डेय...