पीलीभीत, मई 17 -- मोहन सरस्वती शिशु मंदिर में वेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया। कक्षा प्रथम में रिद्धि अग्निहोत्री, आलिया, काव्या सिंह कक्षा द्वितीय में कपिल, ईशानी प्रशांत कुमार कक्षा-तृतीय (क) में माही वर्मा, निमेश सरकार, निमेष कक्षा तृतीय (ख) में नितिन सिंह ,कुनाल वर्मा ,रामसागर कक्षा चतुर्थ में आराध्या मिश्रा, सानू ,संजना सिंह कक्षा पंचम में आराध्या मिश्रा ,मानवी, सेजल ,सूर्यांश कक्षा षष्ठ में अरपन सिंह, अरनव गंगवार, ज्योति कक्षा सप्तम में हिमांशी, आरुष गंगवार, पूजा वर्मा कक्षा अष्टम में परी सिंह, प्रबजोत कौर , काव्या शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में डॉ ऊदल राम मीत प्रवक्ता पब्लिक इंटर कॉलेज, आशीष अग्रवाल प्रधानाचार्य, कृति गुप्ता ,भावना गुप्ता रहे। सभ...