लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- गोला गोकर्णनाथ। सरस्वती शिशु मंदिर में विदाई कार्यक्रम किया गया। जिसमें कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि केन ग्रोवर्स नेहरू डिग्री कालेज के प्राचार्य पंकज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राजनीतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष विवेक सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर की। विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा आए हुए अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि प्राचार्य पंकज सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, प्रबंधक ठाकुर प्रसाद गंगवार, सहायक प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मिश्रा सहित तमाम शिक्ष, शिक्षिकायें मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...