लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- गोला गोकर्णनाथ। आसाराम आश्रम शाहजहांपुर की योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया। आश्रम के दर्शन भाई ने विद्यार्थियों से अपने अभिभावकों की पूजा, माल्यार्पण, आरती, परिक्रमा कराई। पाल्यों की माताओं ने अपने बच्चों की पीठ पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मिश्र ने विद्यार्थियों को 14 फरवरी को होने वाले मातृ पितृ पूजन दिवस पर घरों में भी मनाने की अपील की। विद्यालय के सह प्रबंधक योग सेवा समिति शाहजहांपुर के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...