लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में सोमवार को स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें रिटायर्ड आचार्य और कर्मी को विदाई दी गई। विद्यालय प्रबंधकरणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, शिक्षाविद कृष्णा प्रसाद, सचिव अजय प्रसाद मौजूद रहे। वरिष्ठ आचार्य नंदकिशोर साहू, अशोक प्रसाद साहू और विद्यालय के सेवक जगदीश भगत भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आचार्य गणेश प्रसाद साहू ने विद्यालय में व्यतीत समय और अनुभव को साझा किया। सेवानिवृत्त आचार्य नंदकिशोर साहू ने कहा कि त्याग, तपस्या, परिश्रम, कर्तव्य निष्ठा, सामाजिक एवं राष्ट्रीय प्रेम और शिशु के प्रति अटूट प्रेम ही एक आदर्श शिक्षक की पहचान है। वहीं सेवानिवृत्त आचार्य अशोक साहू ने प्रेरक प्रसंग के माध्यम से बच्चो...