बोकारो, जून 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस निमित एक दिन पूर्व सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को योग प्रशिक्षक अमर कुमार (योग शिक्षक पतंजली संस्थान, पटना) की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। योग दिवस का कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव कुमार संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर कुमार, प्रधानाचार्य नवीन कुमार एवं योग शिक्षक अमर कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। योग शिक्षक के द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन, योग और प्राणायाम सामुहिक रूप से करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में सचिव, कोषाध्यक्ष और प्रधानाचार्य ने संबोधित किया। इस योग दिवस में सभी छात्र, छात्राएं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक योग, आसन, प्राणायाम क...