पीलीभीत, नवम्बर 28 -- बीसलपुर। सरस्वती शिशु मंदिर में विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित चतुर्थ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीसलपुर सरस्वती शिशु मंदि में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता गीता दीक्षित संचालिका नेहरू युवा केन्द्र ने की। मुख्य अतिथि शशि संजीवनी आर्य उपदेशिका एवं मुख्य वक्ता सविता गंगवार प्रवक्ता बालाजी गर्ल्स इंटर कालेज रहीं। मुख्य वक्ता द्वारा उपस्थित मातृशक्ति को भारतीय संस्कृति, भारतीय परम्पराओं एवं संयुक्त परिवार को अपनाने का महत्व समझाया। मुख्य अतिथि ने पाश्चात्य संस्कृति को अपने जीवन में न अपना कर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...