रामपुर, मार्च 9 -- शनिवार को नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य बाबूराम गंगवार एवं विद्यालय के प्राचार्य आनंदपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जो महिलाओं की सामाजिक,आर्थिक,सांस्कृतिक और राजनीतिक स्वतंत्रता बढ़ाने पर केंद्रित है। यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डालता है और लैंगिक समानता को बढ़ावा देता है।बताया कि महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं चाहे वह शिक्षा हो, विज्ञान हो,राजनीति हो या फिर खेल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें...