बोकारो, अगस्त 9 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष रविकांत सिंगला, सचिव कुमार संजय सिन्हा, प्रांत के संस्कृति बोध के सह प्रमुख जगत नंदन प्रसाद, सदस्य रथलाल महतो ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में विज्ञान, कंप्यूटर, वैदिक गणित, संस्कृत, अंग्रेजी, संस्कृति ज्ञान एवं कथा कथन विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में संकुल के पांच सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार, जैनामोड़, कसमार, खैराचातर और चांपी के लगभग 150 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। प्रश्नमंच में विज्ञान विषय के शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्...