रांची, मई 24 -- रांची। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा के केशव सभागार में सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत एजुकेटिंग पेरेंट्स एबाउट एजुकेशन विषय पर प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन शनिवार को किया गया। प्राचार्य ललन कुमार ने प्रशिक्षक शालिनी सिंह एवं राखी मिश्रा को अंगवस्त्र एवं पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। शालिनी सिंह ने नई शिक्षा नीति, राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा व सतत विकास लक्ष्य पर गहन चर्चा की। राखी मिश्रा ने विभिन्न मूल्यांकन पद्धतियों परख एवं सफल के उद्देश्यों पर अपने विचार रखे। प्रशिक्षण में 60 शिक्षकों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...