लखीमपुरखीरी, मई 12 -- गोला गोकर्णनाथ। सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र संसद (बाल भारती, कन्या भारती एवं शिशु भारती) के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। विद्यालय के प्रबन्धक ठाकुर प्रसाद गंगवार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोहल्ला मुन्नूगंज स्थित कोठी भट्ठा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृषक समाज इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.लखपत राम वर्मा, विद्यालय के प्रबन्धक ठाकुर प्रसाद गंगवार, पूर्व प्रवक्ता गेंदन लाल कनौजिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने छात्र संसद (बाल भारती,कन्या भारती एवं शिशु भारती) के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व प्रवक्ता गेंदन लाल कनौजिया ने नन्हे मुन्ने राष्ट्र प्रहरियों को भावी भारत को और अधिक सुदृढ़ बनाने की मौन प...