घाटशिला, सितम्बर 13 -- बहरागोड़ा।सबहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडुबी पंचायत अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पाटपुर दरखुली में शनिवार को मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वंदना गीत से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन साहू ने किया। मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का संबोधित करते हुए स्कूल के अध्यक्ष रोहित कूईला ने कहा की बालकों के सर्वांगीण विकास में माता की अहम भूमिका होती हैं। बालकों के विकास के लिए विद्यालय से निरंतर संवाद व संपर्क बनाए रखने का मातृशक्ति को आह्वान किया, क्योंकि बालकों ही हमारी असली पूंजी है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्कूल के सचिव शक्ति कुमार साहू ने कहा कि यह विद्या भारती विद्यालय निजी न होकर समाज का विद्यालय है।आपका अपना विद्यालय है। संस्क...