गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में सोमवार सुबह वार्षिक निरीक्षण की शुरुआत हुई, जो आठ से 10 दिसंबर तक चलेगा। निरीक्षण टीम का नेतृत्व सरस्वती शिशु मंदिर, हर्रैया बस्ती के प्रधानाचार्य भगवान सिंह कर रहे हैं। टीम में रामबाग बस्ती से रवि कुलरतन पाण्डेय, आशीष सिंह, अरुण सिंह, अंशुमान, प्रदीप, रसड़ा से पुरुषोत्तम और संतकबीरनगर से शुभेंदु पाठक शामिल हैं। कार्यक्रम में आए मेहमानों का परिचय प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह ने कराया। मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, प्रान्तीय कार्यालय प्रमुख दिलीप श्रीवास्तव, प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय और पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...