बागेश्वर, सितम्बर 29 -- नुमाइशखेत में देवी पूजा और दुर्गा पूजा कमेटी के पंडालों में महिलाओं ने देवी भजन गाए। सायंकालीन सरयू तट पर गंगा आरती की जा रही है। दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान नृत्य तथा नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें आठ विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, आनंदी अकादमी क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। उमेश लाल साह, नवीन लाल साह, अनुज साह, राहुल साह, जगदीश नारायण आदि उपस्थित थे। उधर, खरेही में दुर्गा पूजा आयोजन हो रहा है। चंडिका मंदिर, मैच्यूला मंदिर पालड़ीछीना तथा भगवती मंदिर कठायतबाड़ा में पूजा अर्चना करने वालों का तांता लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...