साहिबगंज, जुलाई 28 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के नव निर्मित भवन का उद्घाटन सोमवार को समाजसेवी लुत्फल हक़ ने फीता काटकर किया। इस भवन में लुत्फल हक के सहयोग से तीन वर्ग कक्ष एवं एक प्रधानचार्य कार्यालय का निर्माण कराया गया है। उल्लेखनीय है कि सरस्वती शिशु मंदिर पिछले तीस साल से कोटालपोखर में संचालित है। परंतु दुर्भाग्य है कि आज तक उक्त विद्यालय में भवन नहीं हो सका था। प्रधानचार्य तुलसी मंडल, भावेश साह, जितेंद्र सिंह, मुनीलाल शर्मा, विकास भगत के अथक प्रयास और लुत्फल हक के सहयोग से नए भवन की आधारशीला रखी गई थी। एक साल में भवन बनकर तैयार हो गया।वहीं लुत्फल हक ने कहा कि बच्चों के हित के लिए उक्त भवन का रंग रोगन भी कराया जायेगा। ताकि भवन सुंदर दिखे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र मे...