घाटशिला, जनवरी 22 -- मुसाबनी, संवाददाता। बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर, मुसाबनी नं. 1 में दीक्षांत समारोह 2025-2026 का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं भावनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के आगमन के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसके पश्चात बच्चों के संस्कृत वंदना, ब्रह्मानंद एवं शांति पाठ ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष किशन कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन से विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम एवं संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत प्रधानाचार्या जामवंती मिश्रा ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। इसके बाद कक्षा 9 की छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर एवं सब प्रेम भेद देकर स्वागत किया ...