जहानाबाद, जनवरी 1 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर का 47 वां स्थापना दिवस दीप यज्ञ के साथ श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के सचिव देवांशु दीपक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित अतिथियों के स्वागत एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि 1 जनवरी 1979 को सरस्वती शिशु मंदिर की नींव रखी गई थी। उस समय जहानाबाद समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों नोनू चंद्र भास्कर, वामेश्वर प्रसाद सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद, हीरालाल केसरी, मुरारी जी, जयप्रकाश जी सहित अन्य समाजसेवियों ने अपने अथक परिश्रम और समर्पण से इस विद्यालय की स्थापना की। सभा को संबोधित करते हुए देवांशु दीपक ने कहा कि...