सराईकेला, फरवरी 3 -- सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में सोमवार को दशम कक्षा के भैया बहनों का स्नेह मिलन समारोह के रूप में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रमानाथ आचार्य, उपाध्यक्ष विशकेशन सतपथी, कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो, सदस्य आदित्य दुबे,चिरंजीवी महापात्र, गुरुचरण महतो, प्रकाश आचार्य, प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य व उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया गया। सामूहिक वंदना के उपरांत प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किए। विद्यालय के बहनों की ओर से कक्षा दशम के भैया बहनों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम शालिनी दीदी ने भैया बहनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि परिश्रम ही हमारे कर्मों का फल है। परिश्रम ...