सराईकेला, अगस्त 11 -- सरायकेला, संवाददाता रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सरायकेला, सिनी, महालीमुरुप, बुरुडिही और बड़ाबंबो के विद्यालयों के भैया- बहन सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में संस्कृति बोध, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, संगणक, वैदिक गणित, कथा कथन, आशु भाषण और मूर्ति कला जैसी विधाओं में शिशु वर्ग, बाल वर्ग और किशोर वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सह संकुल संयोजक रामनाथ आचार्य ने नियमों की जानकारी देकर और आशीर्वचन प्रदान कर किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता विकास की जड़ है और यह अनुशासन, परिश्रम तथा प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करती है। गुरु चरण महतो और प्रसाद महतो ने भी भैया- बहनों ...