देहरादून, जुलाई 9 -- नगर निगम के अजबपुर सरस्वती विहार वार्ड में स्थित खाली सरकारी भूमि पर पार्क का निर्माण करने को लेकर सरस्वती विहार विकास समिति और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक संगठन के बीच सहमति बन गई है। स्थानीय पार्षद सोहन सिंह रौतेला ने नगर निगम से मौके पर सीमांकन करवाने की मांग की है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने अपने विशेष अभियान बोले देहरादून में पार्क का निर्माण नहीं हो पाने को मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। वार्ड के पार्षद सोहन सिंह रौतेला ने बताया कि 2016 के बाद कई सालों तक सरस्वती विहार विकास समिति और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक संगठन के बीच में तालमेल नहीं बन पा रहा था। यहां पार्क बने या डिस्पेंसरी इसे लेकर एक राय नहीं थी। इस कारण लंबे समय तक यह काम फाइलों तक ही सीमित रहा। उन्होंने बताया कि उनके पार्षद बनने के बाद वरिष्ठ नागरिक स...