देहरादून, जुलाई 2 -- सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द ने पानी और सीवर की समस्याओं केा लेकर बुधवार को जल संस्थान के सरस्वती विहार स्थित सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सरस्वती विहार दून की सबसे बड़ी कॉलोनी है। जहां पानी और सीवर की समस्याएं आए दिन बनी रहती हैं। अभी मानसून शुरु ही हो रहा है, लेकिन अभी से सरस्वती विहार के ब्लॉक बी वन, ब्लॉक सी, ब्लॉक ई में जगह-जगह सीवर चोक हो रही है। मानसून पूर्व तैयारियों में जल संस्थान द्वारा सीवर लाइन की सफाई व्यवस्था नहीं की गई। जिसके फलस्वरुप लोगों को यह दिन देखना पड़ रहा है। बहुत से लोगों के घरों में सीवर का पानी अंडरग्राउंड वॉटर टैंक में चला गया है। जिससे उनको सामने साफ पानी का संकट हो गया ...