सहारनपुर, अगस्त 3 -- सहारनपुर सरस्वती विहार गर्ल्स स्कूल में विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने हेतु विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा आठ तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या रुचि अरोड़ा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं को चार विभागों में विभाजित कर प्रत्येक विभाग की तीन-तीन टीमों का गठन किया गया। कक्षा एक से कक्षा चार तक की प्रतियोगिता तीन राउंड में तथा कक्षा पांच से आठ तक की प्रतियोगिता चार राउंड में कराई गई। मूल्यांकन गायत्री एवं पायल द्वारा किया गया। विजेता छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...