बोकारो, मई 3 -- बोकारो। सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में शनिवार को बाल संसद का चुनाव हुआ। जिसमें कक्षा 3से 12 तक के कुल 351 छात्र-छात्राओं ने मतदान में भाग लेकर 47 प्रत्याशियों में 24 प्रत्याशियों का चयन करेंगे। चुने हुए प्रत्याशियों को विद्यालय के विभिन्न विभागों के संचालन का दायित्व दिया जाएगा। इसमें चुने गए प्रतिभागी छात्र-छात्राएं वर्ष भर विद्यालय में चलने वाले गतिविधियों को ही सही रूप प्रदान केवल नहीं करते बल्कि विद्यालय के संसाधनों का सदुपयोग करते हुए प्राचार्य व प्रबंधन से विद्यालय के हर क्षेत्र में विकास करने का प्रयास होता है। प्राचार्य ने कहा यह छात्र-छात्राओं के नेतृत्व गुणों को विकसित करने का एक उत्तम व्यवस्था है। जहां बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ समाज में अपनी बात मजबूती से रखने में सक्षम हो पाते हैं। इस पद्धति में लोकतांत्रिक मूल्यों...