बोकारो, मई 27 -- सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में सोमवार को संकुल स्तरीय बाल संसद का प्रबोधन वर्ग संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। जिसमें मारकंडे पांडेय संकुल संयोजक हैं। प्रधानाचार्य संजीव कुमार संकुल प्रमुख हैं। सरस्वती विद्या मंदिर 2 ए के प्रधानाचार्य उपेंद्र पांडे सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में कुल पांच सरस्वती विद्या मंदिर सम्मिलित रहे और कुल बाल संसद के सदस्यों की संख्या 136 रही। जबकि कुछ दिन पहले ही विभागों का बंटवारा हो चुका था और उन्हें किस प्रकार से कार्य किया जाए इसके निमित्त प्रबोधन वर्ग लगाया गया। जिसमें सभी बाल संसद के निर्वाचित सदस्य सहर्ष सम्मिलित होकर अपने कार्यभार को सीखने और निरीक्षण करने की प्रक्रिया को जाने। साथ हीआगे के दिनों में प्रक्रिया के माध्यम से कार्यभार विद्यालय में संपन्न करेंगे।

हिंद...