बोकारो, अगस्त 13 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न रूपों में सजे छोटे-छोटे प्रतिभागी रहे। किसी ने यशोदा माता का वात्सल्य रूप अपनाया, तो किसी ने माखन चुराते नटखट कृष्ण की छवि को जीवंत कर दिया। मंच पर कृष्ण भगवान और उनके विभिन्न रूप बाल कृष्ण, वंशी बजाते मुरलीधर, और गोवर्धनधारी ने दर्शकों को कृष्ण लीलाओं के अलग-अलग रंगों से रूबरू कराया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत समूह नृत्य में छोटी-छोटी राधाओं की मनमोहक झलक ने कार्यक्रम को और भी मनोरम बना दिया। यह प्रतियोगिता केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि कृष्ण भक्ति, भारतीय परंपर...