बोकारो, जुलाई 26 -- सरस्वती विद्या मंदिर 3सी में विज्ञान सप्ताह शुक्रवार से प्रारंभ हो गया l राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार क्रिया आधारित विज्ञान की शिक्षा बच्चों को दी जा रही हैl विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं प्रतिदिन विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रयोग करेंगे l विज्ञान सप्ताह में विद्यालय के छात्र-छात्राएं विज्ञान से संबंधित नए-नए प्रयोग करेंगे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारतीय वैज्ञानिकों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके वैज्ञानिक चिंतन पर वाचन किया l भारतीय वैज्ञानिक नागार्जुन, चरक, सुश्रुत, आर्यभट्ट आदि पर छात्रों ने प्रकाश डाला। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने कहा 31 जुलाई तक विद्यालय में विज्ञान सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह में विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने-अपने वैज्ञानिक सोंच के...