रामपुर, मई 25 -- महिला पतंजलि योग समिति हरिद्वार के निर्देशन में नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में निशुल्क एक घंटे का योग शिविर का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद पाल सिंह और अध्यापिका ममता सक्सेना और महिला पतञ्जलि योग समिति की तहसील प्रभारी कमलेश गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद उन्होंने छात्र छात्राओं को योग के विषय में बताते हुए योग कराया और इसके फायदे बताए।इस दौरान तहसील प्रभारी को विद्यालय द्वारा पटका पहना कर सम्मानित किया गया।शिविर में विद्यालय के छात्र छात्राएं और शिक्षकगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...