बोकारो, नवम्बर 25 -- सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3सी में विद्या भारती की प्रांतीय योजना के तहत पठन-पाठन व शैक्षणिक गतिविधियों का मुल्यांकन कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें राज्य के कई स्कूलों ने हिस्सा लिया है। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना सभा से हुई। राज्य की टीम ने दिनभर विभिन्न कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की पद्धति, अनुशासन, कक्षा-व्यवस्थापन, छात्राओं की कॉपियों, वेशभूषा आदि का विस्तृत निरीक्षण किया। धनबाद विभाग प्रमुख नीरज लाल ने कहा कि नियमित निरीक्षण से शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार होता है व शिक्षक अपनी पद्धतियों में आवश्यक परिवर्तन कर विद्यार्थियों तक बेहतर परिणाम पहुंचा पाते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि भविष्य के निर्माताओं की कार्यशाला है। मौके पर प्रांतीय टोली में धनबाद विभाग प्रमुख नीरज लाल,...