चतरा, दिसम्बर 14 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर शीला इचाक में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को 35 बटालियन चतरा कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देशानुसार डी समवाय शिला प्रभारी जयवीर सिंह रावत के नेतृत्व में अन्य जवानों के साथ मिलकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारी का सकारात्मक संदेश गया। विद्यालय के निदेशक रामदेव कुमार तथा शिक्षिका ज्योति कुमारी ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में प्रकृति प्रेम एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भा...