रांची, मई 7 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा विद्यालय में बुधवार को आचार्य चन्द्रभूषण सिंह और विक्रम कुमार पांडेय के नेतृत्व में छात्रों को सिविल डिफेंस मॉक ड्रील प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने गीत, एकांकी भाषण इत्यादि के माध्यम से समाज को जागरुक किया। चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि 6 मई की रात पहलगाम का पाकिस्तानी हमला कर बदला भारत ले लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइल से हमले से तबाह कर दिया है। आचार्य विक्रम पांडेय ने बताया कि हवाई हमले की चेतावनी समय सायरन बजेगा। उस समय लोगों को सुरक्षित रहने का प्रयास करना होगा। आचार्य संजीव कुमार सिंह ने देश भक्ति गीत गाकर देश की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। प्रभारी प्रधानाचार्य गौरी शंकर कामिला ने बताया कि ये भारत की तकदीर ...