बुलंदशहर, अगस्त 29 -- सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में बैडमिंटन तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के करीब 82 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कॉलेज के प्रबंधक विपिन बंसल व प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता के छात्र विजेता शिवम शर्मा, दीपांशु शर्मा व उपविजेता अमरदीप, अम्मार तथा डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र विजेता वंशिका, गुनगुन व उपविजेता प्राची और प्रियांशी रही तथा शतरंज प्रतियोगिता के विजेता मधुसूदन अग्रवाल, देव सिंह, दक्षिता वासुदेव रहे। प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका उत्तम वीर सिंह, सुमन्त चकमा, लक्ष्मी, काजल, डॉ.गौरव सोलंकी के द्वारा निभाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...