लातेहार, जुलाई 2 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में मंगलवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लातेहार जिला मेधा सूची में शामिल विद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं सहित 16 विद्यार्थी और उनके माता-पिता सम्मानित किए गए l कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, पलामू विभाग के विभाग प्रमुख नीरज कुमार लाल, विभाग प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, ऊं ,भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथि परिचय विद्यालय के आचार्य सुरेश ठाकुर ने कराया। सम्मानित किए गए सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और उपहार तथा उनके माता-पिता को अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट किया गया पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सभी को...