लातेहार, सितम्बर 12 -- लातेहार प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार पांडेय ने शिक्षकों के साथ एक बैठक की l इस क्रम में उन्होंने विद्यालय के अचार्य सदन में चल रहे अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन कार्य को भी देखा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय पर परीक्षा परिणाम का प्रकाशन विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षा व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार शिक्षा की गुणवत्ता से लेकर अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुकूल शिक्षा व्यवस्था में विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश आचार्यों को दिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी अध्यक्ष का बैठक में स्वागत करते हुए चल रही व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर व...