गोड्डा, अगस्त 14 -- ललमटिया । 78 वें स्वतंत्रता के शुभ अवसर पर परेड का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से सिद्धो कान्हो सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया में बुधवार को योग एवं शारीरिक शिक्षक छट्ठु दास एवं संजय कुमार पंडित की अगुआई में छात्र-छात्राओं ने परेड की तैयारी प्रारंभ किया। योग शिक्षक संजय कुमार पंडित ने बताया कि 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को परेड की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसमें छात्र-छात्राओं को परेड का पूर्व अभ्यास कराया जा रहा है। वहीं छात्र-छात्राओं को परेड के साथ पथ संचलन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। ताकि स्वतंत्रता दिवस के दिन परेड का प्रदर्शन और पथ संचलन का प्रदर्शन सुचारू से हो सके। उन्होंने बताया कि परेड के पूर्वाभ्यास में कक्षा षष्ठ से लेकर दशम वर्ग के छात्र छात्राएं सम्मिलित हो रहे है...