लोहरदगा, सितम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में स्वदेशी सप्ताह की शुरूआत हुई। इस मौके पर स्वदेशी प्रमुख प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि स्वदेशी का मतलब अपने देश का या अपने देश में ही निर्मित वस्तुएं होती हैं। जिनका हमें सर्वाधिक उपयोग करना चाहिए। आचार्य ने बताया जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं स्वदेश प्रेम का मतलब केवल स्वदेशी वस्तु का इस्तेमाल करना नहीं बल्कि स्वा का भाव अपने हृदय धारण करना। हमें विदेशी वेस्टन और खिलौने निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अपने घर परिवार और दैनिक जीवन में स्वदेश के प्रति प्रगाढ़ प्रेम का प्रदर्शन करना चाहिए। स्वदेशी ही इस्तेमाल करना चाहिए। प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास ने कहा कि दो अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य भारत के लो...