लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- मकर संक्रांति के पर्व पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इसमें यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के शिक्षक शामिल हुए। विद्यालय के उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी, प्रबंधक रवि भूषण साहनी, विमल अग्रवाल, महावीर, यूपी बोर्ड प्रधानाचार्य योगेंद्र प्रताप सिंह, सीबीएसई प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू किया। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन अभिषेक मिश्रा ने किया। सभी ने सामूहिक रूप से खिचड़ी खाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...