बोकारो, जुलाई 10 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में गुरु पूर्णिमा सह सम्मान समारोह का आयोजन गुरूवार को सांस्कृतिक भावनाओं के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे अतिथियों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष स्वाति श्री, समिति सदस्य रजनी व प्राचार्य संजीव कुमार की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की ओर से विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिनमें कविता पाठ छात्रा दर्पण ने, छात्र आनंद ने दोहा वाचन व आशुतोष ने किया। सामूहिक गान शिशु वर्ग की बहनों ने सामूहिक नृत्य कक्षा दशम की छात्राओं ने किया। इन प्रस्तुतियों ने गुरु के प्रति सम्मान और श्रद्धा को भावपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया। यह समारोह न केवल गुरुओं के प्...