लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- पलियाकलां। शहर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता बीना गुप्ता ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डा. नीतू वर्मा मौजूद रहीं। इस दौरान तहसीलदार ज्योति वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण पर व डा. नीतू वर्मा ने कुटुंब प्रबोधन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को सशक्त रूप में स्थापित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि परिचय, स्वागत व सम्मान विद्यालय की आचार्या शिल्पी नाग, कुमारी नैना व रोशनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई, देवी सरस्वती, भगिनी निवेदिता, अहिल्याबाई होल्कर आदि के रूप में आ...