लखीसराय, अगस्त 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार नया टोला स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में गुरुवार को प्राचार्य मो जावेद इकबाल के अध्यक्षता में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कुल 156 भैया/बहन अपने प्रोजेक्ट मॉडल के साथ विज्ञान प्रदर्शनी मेला में शामिल हुए। जिसमें बेहतर करने वाले भैया बहन को स्कूल प्रबंधन के द्वारा सम्मानित भी किया गया। उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, प्राचार्य जावेद इकबाल, स्कूल सचिव पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एवं मदन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं क्षेत्र काटकर किया। डीएम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान का नारा दिया। कहा कि जवान की वजह से हमारा देश व हमलोग सुरक्षित रहते हैं। इसी तरह किसान की वजह स...