जामताड़ा, अगस्त 8 -- करमाटांड़। सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के भैया बहनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान बहन आकांक्षी कुमारी , द्वितीय स्थान बहन परी कुमारी एवं तृतीय स्थान बहन कोयल कुमारी ने प्राप्त किया। बाल वर्ग में प्रथम स्थान बहन परी कुमारी एवं स्वेता कुमारी द्वितीय स्थान सोनम कुमारी जया श्री कुमारी शिवन्या कुमारी एवं तृतीय स्थान बहन अनुष्का कुमारी साक्षी कुमारी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख अर्चना सिंहा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यालय में आयोजित करने से छात्र-छात्राओं के बीच प्रेम बढ़ता है और सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। मौके पर बहनों ने रक्षा सूत...