बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो। सरस्वती विद्या मंदिर बालीडीह शिवपुरी के प्रांगण में मंगलवार को सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि धनबाद सांसद की धर्मपत्नी सावित्री देवी, प्रगति शंकर, प्रियंका बागची, अनिता व विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्यालय की शिक्षिका बबीता व मंच संचालन नीलम ने किया। मुख्य वक्ता बागची ने नारी की सातों शक्ति से परिचय कराते हुए नारी के अंदर समाहित श्री,वाक्, स्मृति, मेधा ,धृति, क्षमा और कीर्ति से बोध कराया। सावित्री देवी ने कहा यहां पर उपस्थित मातृशक्ति को देख कर ऐसा अनुभव हो रहा है की देश की माताओं में अपने संस्कार संस्कृति व परिवार को सही दिशा में ले जाने के लिए उत्साहित है l उन्होंने माताओं को कहा आपलोग की सेवा में मेरी भागदारी स...