पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पूरनपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा ने अटल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों ने अटल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके राष्ट्रनिष्ठ जीवन, ओजस्वी वक्तृत्व, दूरदर्शी नेतृत्व और देश के प्रति अतुलनीय योगदान को याद किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, नैतिक मूल्यों और प्रेरणादायी जीवन आदर्शों का विकास करना रहा। अंत में सभी ने अटल के आदर्शों को अपन...