गढ़वा, नवम्बर 16 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में वंदना सभा के दौरान भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य नीरज कुमार सिंह और सुधीर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से धरती आबा बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य सुधीर ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा हमारे आदिवासी समाज के वीर क्रांतिकारी नायक थे। उन्होंने मात्र 25 वर्ष की आयु में अंग्रेजी शासन के खिलाफ बड़े विद्रोह का नेतृत्व किया। उन्होंने आदिवासियों के अधिकारों, संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा प्रथम की बहनों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। जयंती समारोह में विद्यालय के आचार्य कृष...