हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि सीबीएसई बोर्ड से आयोजित कक्षा दशम 2025 में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग के कक्षा दशम के भैया-बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। बहन कीर्ति सिन्हा 94% अंक लाकर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी। विद्यालय के टॉप फाइव भैया- बहनों में पहला कृति सिन्हा - 94%, लक्की कुमार - 89.6%, आर्यन कुशवाहा - 82.8%, लक्ष्मी चौधरी- 82.2%, आदित्य कुमार- 81.8% प्राप्त किया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के कक्षा दशम में भैया- बहनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा सहित विद्यालय के आचार्य बंधु- भगिनी ने भैया- बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना ...