लातेहार, सितम्बर 27 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम प्रकाशन समारोह का आयोजन डॉ. कृष्ण चंद्र गांधी ऑडिटोरियम में उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना से हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि परीक्षा परिणाम केवल अंक नहीं, आत्ममूल्यांकन का अवसर होता है। उन्होंने अनुशासन और निरंतर प्रयास के महत्व को रेखांकित किया। परीक्षा प्रमुख राकेश कुमार सिन्हा एवं सह प्रमुख दीपक शर्मा ने कक्षा अरुण से लेकर कक्षा 10 तक के परिणामों की घोषणा की। विभिन्न कक्षाओं में शताक्षी मिश्रा, आर्यन सिंह, सृष्टि आनंद, रौनक आर्यन, आर्या सहाय, ऋषि कुमार गुप्ता, आस्था, मानस राज, छाया कुमारी, सुहानी कुमारी, सृष्टि कुमारी, यश तिवारी, रितिका राज, यश गुप्ता, वैष्णवी गुप्ता, देव कुमार, श्रेया...